झाझा,पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा झाझा प्रखंड के सुदूर नरगंजो क्षेत्र के विभिन्न गांवों में वृक्ष रक्षा प्रबंधन कार्यक्रम का आयोजन वनपाल अनिल कुमार के अगुवाई में किया गया.
मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमुई जिला संयोजक श्री सूरज बर्णवाल ने कहा कि रक्षासूत्र बंधने का तातपर्य यह है कि हमसभी पर्यावरण की रक्षा करेंगे. आज इस कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग की ओर से किया गया इसके लिए मैं तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापन करता हूं. तथा ग्रामीणों से अनुरोध करता हूं कि सभी लोग पर्यावरण कक्षा का संकल्प लें तथा वनों की कटाई पर रोक लगाने का कार्य करें.
वनविभाग झाझा वनपाल अनिल कुमार ने कहा कि ऑक्सिजन की क्या महत्ता है वो कोरोना क़ाल हमसबों को सीखा गया,अब भी समय है हमसबों को पर्यावरण की रक्षा करना चाहिए. इस पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पौराणिक, धार्मिक मान्यता, प्राकृतिक महत्व, उसकी रक्षा, रक्षासूत्र का महत्व के बारे में सभी को बताया. हमसबों को पेड़ों की सुरक्षा स्वयं करनी होगी तभी मानवजगत का कल्याण हो सकता है.
मौके पर वनरक्षी सन्नी कुमार, लालटुन कुमार,घोरमारा पंचायत सरपंच द्वारिका यादव, कार्तिक कुसुम,नीतीश यादव,वनकर्मी अनिल सिंह,रामप्रवेश सिंह,पप्पू सिंह,विनोद राणा,प्रकाश यादव,दामोदर यादव,धर्मपाल यादव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट