पशु कुरुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर चंद्रमंडीह थाना में दर्ज हुआ मामला
चकाई/जमुई,अवैध रूप से पशु तस्करी कर बंगाल ले जा रहे पशु सहित चार तस्करों को चंद्रमंडीह के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पकड़कर चंद्रमंडीह पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.वही मामले की सूचना पाकर पशु कुरुरता विभाग के इंस्पेक्टर टुनटुन पासवान चंद्रमंडीह थाना पहुँच पर 14 मवेशी को जब्त कर चार व्यक्ति के विरुद्ध चंद्रमंडीह थाना में एफआईआर दर्ज कर हिरासत में लिया गया है.
सीआरपीएफ का गौरवशाली इतिहास हर एक भारतीय को जानना चाहिए
सोमवार की सुबह चकाई थाना क्षेत्र के बेरवारी गांव निवासी मो रमजान,पिता-हदीश मियां,संतोष सोरेन,पिता-बैठका सोरेन,मो मूसा,पिता-मो हदीश को गिरफ्तार किया गया जबकि मतेडीह गांव निवासी, तुलसी यादव,पिता-खागो यादव द्वारा अवैध रूप से पशु तस्करी करने हेतु 14 मवेशी जिसमें 7 भैंसा,5 भैंस,1 बेल एवं 1 गाय लेकर चकाई से चंद्रमंडीह होते हुए बंगाल लेकर पैदल जा रहा था. इसकी भनक स्थानीय ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों द्वारा उक्त पशु सहित तस्करों को पकड़कर मौके पर रख कर चंद्रमंडीह पुलिस को सूचना दी.
अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों पर चला नगर परिषद का डंडा
मामले की सूचना पाकर चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह दलबल के साथ पहुँचकर पशु को जब्त कर थाना लाया.सूचना पाकर मौके पर पहुँचे पशु कुरुरता निवारण विभाग के इंस्पेक्टर टुनटुन पासवान ने बताया की चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर पशु को जब्त किया गया है.वही चंद्रमंडीह थाना में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
क्या कहते है एसपीसीए इंस्पेक्टर
पशु कुरुरता विभाग के इंस्पेक्टर टुनटुन पासवान ने बताया की जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल के निर्देश पर पूरे जिले में अवैध पशु तस्करी के विरुद्ध अभियान जारी है.शिकायत मिलने पर फ़ौरन कार्रवाई की जाएगी.
बिंधुरंजन उपाध्याय की रिपोर्ट