जमुई/लक्ष्मीपुर, पहल एक नई सोच जो एक सामाजिक संस्था है की स्थापना 2015 में विकास कुमार जो एक पांच सितारा होटल में मैनेजर थे उनके एवं सहयोगीयों के द्वारा किया गया. जिसका उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से समाज में बदलाव लाना है.पिछले 5 सालों से पहल एक नई सोच और सहयोगियों आदिवासी समुदाय और मुसहर समुदाय के बच्चों को शिक्षा पर लगातार काम कर रहे हैं. उन बच्चों ने पहल एक नई सोच के सहयोगी प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं.समय-समय पर बच्चों को प्रोत्साहन करने के लिए आदिवासी समुदाय एवं मुसहर समुदाय में खेलकूद शिक्षा एवं पेंटिंग का भी कार्य करते हैं.
इसी के अंतर्गत आज लक्ष्मीपुर प्रखंड के अंतर्गत जोमैटो फिलिंग इंडिया आईना ट्रस्ट और पहल एक नई सोच के सहयोग से 500 आदिवासी एवं मुसहर एवं महादलित बच्चों को किंडर जॉय चॉकलेट का वितरण तेतरिया आदिवासी समुदाय तिघरा महादलित टोला एवं गुड्डी में बच्चों के बीच किया गया और आज पहल एक नई सोच 300 बच्चों को क्रिएटिव लर्निंग सेंटर के माध्यम से शिक्षा देने का काम कर रही है. आज इन बच्चों के प्रेरणा स्रोत विकास कुमार एवं उनके सहयोगी बनते जा रहे हैं.
सुनील कुमार की रिपोर्ट