सिकंदरा थानाक्षेत्र के नबाबगंज गांव में ट्रैक्टर से रौंदने के बाद ईलाज के क्रम में एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.मौत होने के बाद शव नबाबगंज गाँव पहुँचने पर आक्रोशित स्वजनों व ग्रामीणों ने चालक की गिरफ्तारी व उचित मुआवजे की मांग को लेकर सिकन्दरा लछुआड़ मुख्यमार्ग को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया.जाम दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. स्वजन हत्यारे ट्रैक्टर चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
सूचना पाकर सहायक अवर निरीक्षक राजकिशोर पासवान दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर स्वजनों को काफी समझा बुझाकर शीघ्र ही चालक की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम को हटाया. जानकारी के अनुसार बीते 8 अगस्त को नबाबगंज गांव निवासी विनोद तांती का 18 वर्षीय पुत्र मंटू तांती सिकन्दरा की ओर से पैदल अपने घर जा रहा था.इसी बीच गांव से कुछ ही दूरी पर रंजीत केशरी सीमेंट दुकान के समीप गांव के ही मरुअन तांती का पुत्र जितेश तांती ने पीछे से ट्रैक्टर से रौंदते हुए भाग गया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.घायलावस्था में ग्रामीणों के सहयोग से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरा लाया गया.जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे बेहतर ईलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया.
हालांकि युवक की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए परिजनों ने बेहतर ईलाज के लिए उसे पटना ले गया. ईलाज के क्रम में गुरुवार को युवक ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित स्वजनों ने सिकन्दरा थाने में ट्रैक्टर चालक जितेश तांती के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. स्वजनों ने आरोप लगाया है कि चालक ने जानबूझकर मेरे बेटे को रौंदा है.जबकि वह बायीं ओर सड़क के किनारे से अपने लेन में पैदल चलकर घर आ रहा था. ट्रैक्टर को नजदीक आते देख वह भागने का प्रयास किया तब तक उसे रौंदते हुए भाग निकला. परिजन ने चालक पर कड़ी से कड़ी सजा देने की बात पर अड़े रहे साथ ही उचित मुवाजे के मांग पर अस्वाशन पर जाम को हटाया गया.
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट