बिना मास्क पहने चहल कदमी करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
सोनो, प्रखंड क्षेत्रों में बिते चार दिनों पुर्व से लगातार पाये जा रहे कोरोना पॉजिटिव मरिजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती दिखाना प्रारंभ कर दिया है । बिति रविवार को पैरा मटिहाना पंचायत के ओरैया गांव से कुल 05 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद अंचल अधिकारी अनिल कुमार चौबे के द्वारा उक्त गांव को पुरी तरह सील कर दिया गया है , तथा संकट ग्रस्त क्षेत्रों में लॉक डाउन का पालन एवं समाजिक दुरी बनाने का निर्देश दी गई है । अंचल अधिकारी अनिल कुमार चौबे ने बताया कि जिला पदाधिकारी जमुई के निर्देश पर सोनो प्रखंड वासियों की कोरोना पॉजिटिव की जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में एंटिजन किट के द्वारा बिते रविवार से ही शुभारंभ कर दिया गया है , जहां पर प्रति दिन 25 से 30 व्यक्ति की जांच की जा रही है । साथ ही संकट ग्रस्त इलाकों में सैनिटाइजर छिड़काव का कार्य शुरू कर दी गई है । श्री चौबे ने अपने सोनो प्रखंड क्षेत्र वासियों से अपिल करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण एक जानलेवा बिमारी है जिस कारण कोई भी व्यक्ति बिना आवश्यक जरुरी कार्य के अपने घरों से बाहर नहीं निकलें । उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति बिना मास्क धारन किये चहल कदमी करते पकड़े गए उन पर लॉक डाउन का उलंघन करने का मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट