लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के पिडरौन गांव स्थित बहियार मे अचानक आग लगने से बहियार मे रखा दस हजार लगभग कीमत की लाहर जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार अगलगी घटना की जानकारी जब किसानों को लगी तब आनन -फानन में किसान घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की प्रयास किया. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि तब तक बहियार में रखे लहार की फसल जलकर राख हो गई. इस दौरान आग लगने के कारणों का पता नही चल सका. हालांकि पीडित किसान का कहना है कि गांव के असामाजिक तत्वों के द्वारा यह घटना का अंजाम दिया गया. वहीं इस घटना में पीड़ित किसान उमेश तांती, दीपक तांती, दारोगी तांती, गंगा सिंह और सुबोध तांती का फसल का नुकसान हुआ है. बताया जाता है कि पिडरौन गांव के आधा दर्जन किसानों ने अपने लाहर की फसल को काटकर बहियार मे रखा था.जिसमें अचानक आग लग गई.
सुनील कुमार के साथ मुकेश कुमार की रिपोर्ट
पिडरौन गांव के बहियार मे अचानक आग लगने से हजारों रूपये मूल्य का लाहर जलकर राख
