लखीसराय,पीरीबाजार थाना क्षेत्र के कसबा पंचायत में हर घर नल जल योजना लूट खटोस योजना बन के रह गई है. प्राप्त सूचना के मुताबिक कसबा पंचायत में 17 वार्ड है. पर अभी तक सरकार की महत्वकांक्षी माने जाने वाली हर घर जल नल योजना का लाभ पूरी तरह से लोगो को नहीं मिल पा रहा है.bजबकि योजना के तहत करोड़ों रुपए की राशि की निकासी की जा चुकी है. पर अभी तक सभी वार्ड में पानी नहीं मिल पा रहा है जबकि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना को लेकर मुख्यमत्री काफी गंभीर है.
इसके बावजूद हर घर जल नल योजना के नाम पर करोड़ों रुपए बहा दिए गए पर पंचायत की सुध लेने वाले कोई नहीं है.nजल नल योजना में पाइप लाइन बिछाने को लेकर ग्रामीण सड़कें को भी तोड़ कर बर्बाद कर दिया गया है. जिससे लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. कसबा पंचायत के कुल 17 वार्ड में से सिर्फ 6 से 7 वार्ड में ही लोगो को पानी मिल पा रहा है.वहीं कई वार्ड में अभी तक पानी का टंकी नहीं लगा है. जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर लोगों को पानी नहीं मिल पाता है. वहीं कहीं कहीं तो पानी भी पहुंच नहीं पा रहा है.घर में लगा पानी का टोटी सिर्फ बाथरूम की शोभा बढ़ा रही है.
यू क्यों कहे तो कसवा पंचायत के लगभग वार्ड क्रियान्वयन समिति के द्वारा जल नल योजना का काम ठेकेदारों के हाथों सौंप दिया गया. तथा ठेकेदारों ने अपने अनुरूप मनमाने ढंग से काम किया जिससे कि पंचायत में करोड़ों खर्च तो हो चुके हैं पर लोगों को ठीक से पानी नहीं मिल पा रहा है. जिसमें पंचायत के प्रतिनिधि तथा संबंधित पदाधिकारियों तक जिम्मेदार माने जाते हैं. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट जल नल योजना पर जमकर निशाना साधा है.
लखीसराय से चांद किशोर की रिपोर्ट