जमुई,स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने पुलिस लाइन केंद्र मलयपुर में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ, एसएसबी, बीएसएफ, बीएमपी एवं होमगार्ड के जवानों द्वारा पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गई। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस के जवान कठिन परिस्थितियों में भी साहस न खोते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने में जो सहयोग किया उसके लिए आपका जितना प्रशंसा करें कम ही होगी। हमे अपने आपको ऊर्जावान रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना है। आठ महीने के कार्यकाल के दौरान जिला पुलिस व सुरक्षा बलों के सहयोग से बड़े-बड़े नक्सलियों पर कार्रवाई की गई। पुलिस दबिश के कारण कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है। जो बहुत बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने कहा जो मुख्यधारा से भटक गया है। वह मुख्यधारा में शामिल हो जाएं पुलिस प्रशासन उसका सहयोग करेगा। मौके पर जिलाअधिकारी अवनीश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, अभियान एसपी ओंकार नाथ सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ,डीएसपी आशीष कुमार सिंह,मलयपुर थानाध्यक्ष राजबर्धन कुमार ,बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार के अलाबा पुलिस जवान मौजूद थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट