सोनो थाना क्षेत्र के सवेजोर गांव के कच्ची सड़क तलाब के पास चार अपराधियों ने हथियार दिखाकर 14 मई 2021 को दिनदहाड़े भारत फाइनेंस इंक्लिजन लिमिटेड कंपनी के फील्ड वर्कर से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. फाइनेंस कंपनी के फील्ड वर्कर राहुल कुमार सिंह पिता संजीव कुमार सिंह जो फिल्ड से कलेक्शन करके वापस जा रहे थे. इसी दरम्यान सबेजोर गांव के समीप तालाब के पास चार अपराधियों ने हथियार दिखाकर 37701 रुपैया ,मोटरसाइकिल का चाबी, टैब ,विवो मोबाइल, बायोमैट्रिक डिवाइस, काला पिट्ठू बैग, कलेक्शन रजिस्टर लुट लिया व साथ में मारपीट भी किया था.
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार तकनीकी शाखा के सहयोग से कांड में शामिल एक अपराधी किशोरी यादव पिता ईश्वर यादव ग्राम केवालफरियाता,थाना खैरा ,जिला जमुई को आज सोनो पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार अपराधी किशोरी यादव को सोनो थाना कांड संख्या – 114/21 के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर आज उनके पास से एक विवो कंपनी का मोबाइल लूट कांड में इस्तेमाल मोटरसाइकिल , लूटा गया रकम में से 3100 नगद बरामद हुआ है. साथ ही फील्ड वर्कर के गाड़ी का चाबी बरामद हुआ.
गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर इस कांड का मुख्य आरोपी विजय यादव उर्फ विजय पिता स्वर्गीय बिहारी यादव ग्राम झिटी,थाना खैरा के घर से फील्ड वर्कर का काला पिट्ठू बैग, कलेक्शन रजिस्टर जिसमें लेन देन का लेखा जोखा है एवं एक मोबाइल, जो कि खैरा थाना कांड संख्या 53/21 के लूट का मोबाइल है. मुख्य आरोपी विजय यादव के घर से बरामद हुआ है. लूट कांड में संलिप्त अन्य अपराधी विजय यादव ,कामेश्वर यादव और एक अन्य अभी फरार चल रहा है.जिसके लिए सोनो पुलिस बराबर छापेमारी कर रही है.इस कांड के IO जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि जल्द ही इसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा. वहीं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने जानकारी देते हुए बताया की छापेमारी दल को पुरस्कृत किया जाएगा. छापेमारी दल में सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम सोनो थाना एस आई जितेंद्र देव दिपक ,तकनीकी साखा जमुई के पुलिस कर्मी और सोनो थाना के सशस्त्र बल सामिल थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर तकनीकी शाखा के सहयोग से लूट कांड का आरोपी गिरफ्तार
