सोनो,SSB 16वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री विनय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक जमुई श्री प्रमोद कुमार मंडल के दिशानिर्देश पर लगातार जंगली इलाकों में सघन छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. इसी दौरान कल रात SSB कैम्प चरकापत्थर के कंपनी कमांडर पी के मंडल व चरकापत्थर थाना प्रभारी राजाराम शर्मा के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान बरमोरिया गांव पहाड़ी जंगली इलाके में चलाई गई.
इसी दौरान कैला यादव पुत्र-टेका यादव ग्राम-बरमोरिया थाना-चरकापाथर जो सिद्धू कोरा और दिनेश पंडित के साथ नक्सल दस्ता का सक्रिय सदस्य था,वह खाना और हाथीयार को लेने और पहुचाने का काम करता था. 1 कट्टा और नक्सली परचा के साथ गिरफ्तार हुआ.
गिरफ्तार नक्सली पर पूर्व से खैरा थाना केस नंबर 24/14 का भी केस दर्ज है. नक्सली से लगातार पूछताछ की जा रही है उम्मीद है इससे बहुत तरह की गुप्त सूचनाएं पुलिस को मिलेंगी, जिससे पुलिस प्रशासन को क्षेत्र के अन्य नक्सलियों पर कार्रवाई करने में आसानी होगी. आपको बताते चलें कि एसएसबी के द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में छापेमारी किया जा रहा है जिसमें दो हथियार पहले भी बरामद हो चुका है यह तीसरा हथियार बरामद हुआ है.इस छापेमारी अभियान में एस आई वीरेंद्र कुमार, ए एस आई चतुर सिंह हेड कांस्टेबल माजिद बाबा पटेल, शरण गोयरी सिपाही बुल्लू राय व कैलाश राय आदि शामिल थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट