जमुई पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर छापेमारी के दौरान खिरीया जंगल के पास 10 वर्षो से फरार नक्सली कमांडर को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को सूचना मिली की कुछ नक्सली लेवी लेने के लिए खिरीया जंगल के पास आ रहे है. पुलिस अधीक्षक जमुई प्रमोद कुमार मंडल के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) सुधांशु कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम की गठन किया गया. विशेष टीम में शामिल बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार, के०रि०पु०बल- 215, एस०एस०बी०- 32वीं वाहिनी, तकनीकी / नक्सल सेल एवं अभियान दल, जमुई के द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी किया गया.
छापामारी के दौरान खिरीया जंगल के पास लेवी लेने आए नक्सलियों को पकड़ने के लिए छापामारी किया गया. जिसमें से एक 10 वर्षों से फरार नक्सली सेक्सन कमांडर सपन मांझी उर्फ सपन संथाल उर्फ तालो संथाल उर्फ बोरेन, पिता- मंझला हेम्ब्रम, ग्राम चिलकाखार, थाना- चरकापत्थर, जिला जमुई को गिरफ्तार किया गया.
उल्लेखनीय है कि इस्ट्रन रिजनल ब्यूरों के सेन्ट्रल कमिटि मेम्बर विवेक उर्फ प्रयाग दा के दस्ते का प्रमुख सदस्य एवं उसका अंगरक्षक सपन मांझी उर्फ सपन संथाल उर्फ तालो संथाल उर्फ बोरेन को गिरफ्तार किया गया. जो बिहार एवं झारखण्ड के नक्सल केसों में मोस्ट वांटेड था. नक्सली की गिरफ्तारी पुलिस बल के लिए नक्सलियों के विरुद्ध बड़ी सफलता माना जा रहा है. पूछताछ के दौरान सपन मांझी ने काफी राज खोले है. उसके द्वारा अरविन्द यादव, परवेज दा उर्फ अनुज दा एवं पिन्टु राणा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जिसपर पुलिस कार्य कर रही है.
इस अभियान के लिए जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल द्वारा बनाए गए विशेष टीम में श्री सुधांशु कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) जमुई, श्री चितरंजन कुमार, थानाध्यक्ष, बरहट, श्री आलोक कुमार, सहायक कमांडेंट, 32 वाहिनी, कोडासी, श्री अमर राज, सहायक कमांडेंट के०रि०पु०बल- 215 बरहट, श्री अरविन्द कुमार पु०अ०नि०, अभियान दल, जमुई, तकनीकी एवं नक्सल शाखा जमुई के कर्मी शामिल थे.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट