जमुई, मलयपुर पुलिस ने एक नाबालिक चोर को हथौड़ी और पेचकस के साथ चोरी की नियत से दुकान का ताला तोड़ते गिरफ्तार किया है। नाबालिक चोर द्वारा जमुई रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म के समीप संतोष बर्नवाल के मिठाई दुकान पर देर रात दुकान के ताला तोड़कर चोरी करने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान मलयपुर पुलिस के रात्रि गश्ती टीम ने रंगे हाथ नाबालिक चोर को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि गिरफ्तार नाबालिक चोर बीती रात ट्रेन से जमुई रेलवे स्टेशन उतरा था। गिरफ्तार नाबालिक चोर छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। वह चोरी की नियत से ही ट्रेन से जमुई उतरा था। नाबालिक चोर के पास से पुलिस ने ताला तोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला हथोड़ा, पेचकस और ब्लेड बरामद किया है।
मलयपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने नाबालिक चोर को गिरफ्तार किया है। नाबालिक चोर पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार नाबालिक चोर पहले भी छत्तीसगढ़ में किसी मामले में जेल भी जा चुका है। नाबालिक चोर के साथ 2 साथी और थे, जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर पहले ही उतर गए थे। 15 वर्षीय नाबालिक चोर छत्तीसगढ़ के गुरुपारा बजरंग चौक , सिटी जिला महासमुंद,छत्तीसगढ़ निवासी हेम प्रकाश साहू का पुत्र है।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क