बरहट थाना की पुलिस ने तीन शराबियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराबियों की पहचान थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव निवासी जिबलाल मांझी पिता स्व धूप मांझी, रंजीत मांझी पिता टिका मांझी एवं मुकेश दास पिता अशोक दास के रूप में हुई है। तीनों शराबियों को पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष एके आजाद ने बताया कि गिरफ्तार शराबीयों के बारे में गुप्त सूचना मिला कि तीनों नशे की हालत में धुत होकर पांडो चौक पर हो हंगामा कर रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पुलिस पहुंची और हो हंगामा करते तीनों को हिरासत में ले लिया। वहीं तीनों को ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई तो शराब पिए होने की पुष्टि हुई इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।मद्य निषेध कानून के तहत मामला दर्ज कर तीनो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट
पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा करते तीन शराबी को किया गिरफ्तार
