बरहट, अग्नीपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर एवं उपद्रव को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट है. असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने के लिए क्षेत्र में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा को भी दुरुस्त किया गया है. रविवार को जमुई जीआरपी थाना अध्यक्ष अशोक साह मलयपुर थाना के एसआई अफजाजुल हक के नेतृत्व में पारा मिल्ट्री के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला.
फ्लैग मार्च जमुई रेलवे स्टेशन से निकल कर मलयपुर बजार ,बाबा ढावा, बरहट ,पतौना चौक आदि जगहों की भर्मण किया. इस दौरान जमुई जीआरपी थाना अध्यक्ष अशोक साह ने बताया कि फ्लैग मार्च के माध्यम से शांति एबं विधि व्यवस्था बनाए रखने की लोगों से अपील की गई. वहीं एसआई अफजाजुल हक ने बताया कि किसी भी तरह के अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है. किसी ने भी शांति भंग करने की कोशिश करती है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. जमुई रेलवे स्टेशन पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्ति की गई है. ट्रेन रद्द होने से स्टेशन पर पिछले दिनों से सन्नाटा पसरा है.
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट