सोनो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर काली पहाड़ी से एक ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर BR 21B09694 को खदेड़ना शुरू किया, ट्रक ड्राइवर तेजी से ट्रक को पुलिस से बचने के लिए भगाना शुरू किया. भागने के क्रम में ट्रक ने सोनो थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 333 मुख्य मार्ग बेलाटाड़ गांव के पास साइड में एक खड़ी दूसरे ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर BR 06GE 0555 को पीछे से टक्कर मार दिया. टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक को छोड़कर भागने की फिराक में था.लेकिन पुलिस के जवानों के सहयोग से ड्राइवर को पकड़ लिया गया.
देखिए वीडियो, चिराग समर्थकों ने फूंका सांसद पशुपति पारस का पुतला
जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उक्त ट्रक में बनाए गए गुप्त केबिन से भारी मात्रा मे विदेशी शराब बरामद हुआ. पकड़े गए ड्राइवर से पुलिस द्वारा पूछताछ में पता चला कि शराब की खेप झारखंड के रास्ते बिहार लाया जा रहा था. गिरफ्तार ड्राइवर का नाम सुनील कुमार माली ग्राम बल्हा थाना करताह जिला वैशाली का रहने वाले हैं. पूछताछ में पता चला है कि ट्रक ड्राइवर शराब को झारखंड से चकाई होते हुए समस्तीपुर ले जा रहा था.
जांच के दौरान ट्रक से मेकडॉल नंबर वन 375ml 61 पेटी टोटल 549 लीटर, 750ml का 36 पेटी 324 लीटर, 180ml का 61 कार्टून टोटल मात्रा 2928 बोतल 527 लीटर यानी कुल विदेशी शराब की मात्रा 1434.60 लीटर जप्त किया गया. थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि ट्रक और शराब को जप्त कर गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर के ऊपर मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट