बरहट, पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर शनिवार को पुलिस केंद्र मलयपुर में पुलिस और पब्लिक के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। क्रिकेट मैच का आयोजन लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह की देखरेख में किया गया। मैच 16 ओवर की खेली गई। पुलिस एकादश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट गवाकर 211 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नक्सल प्रभावित गांव लक्ष्मीपुर पब्लिक की टीम आर्यन के शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 50 और सोना के 45 रन की बतौलत 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन बना ही बना पाया।
इस तरह से पुलिस एकादश की टीम 61 रन से विजय हुई।
पुलिस एकादश की ओर से कप्तानी विजेंदर कुमार व पब्लिक एकादश की ओर से सुमित कुमार ने किया।पुलिस एकादश की ओर से 105 रन बनाने वाले चंद्रमाणी भारती को मैन आफ द मैच का पुस्कार मिला।विजेता,उपविजेता और मैन ऑफ द मैच को पुरस्कृत किया गया ।निर्णायक की भूमिका सार्जेंट राजीव कुमार व मनोज कुमार व कॉमेंटेटर की भूमिका मनोहर पासवान व स्कोरर की भूमिका विधा कुमार ने निभाई।इस मौके पर पुलिस लाइन अधिकारी आशीष कुमार सिंह, मेजर राजीव कुमार, सहित बड़ी संख्या में पुलिस और पब्लिक मौजूद थे।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट