जमुई,कटौना गांव स्थित राम जानकी मंदिर जोगड़िहा घाट से पहले अवैध रूप से भारी मात्रा में डंप कर रखा गया बालु को खनन विभाग व मलयपुर पुलिस टीम ने जप्त किया।साथ ही खनन विभाग के खान निरीक्षक गौरांग कृष्ण ने संबंधित जमीन मालिक गादी कटौना निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र नरोत्तम सिंह व स्वर्गीय रविंद्र कुमार के पुत्र राज रंजन सिंह के विरुद्ध मलयपुर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जाता है कि सीओ रणधीर प्रसाद, थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार व खनन विभाग के खान निरीक्षक गौरांग कृष्ण के द्वारा संयुक्त कार्रवाई के दौरान उक्त स्थल पर 16 फिट लंबाई,82 फिट चौड़ाई व 46.6 ऊंचाई फिट रखे बालू को संसाधन के कमी रहने के कारण उक्त स्थल पर ही जप्त किया गया है।
सीओ रणधीर प्रसाद उक्त जमीन की जब जांच की तो उक्त जमीन का भंडारण हेतु कोई एनओसी नहीं लिया गया था साथ ही जमीन मालिक से जब संपर्क किया तो वो फरार बताये गए। जमीन मालिक के घर के किसी सदस्य के द्वारा जब्ती सूची को भी नहीं लिया गया। बता दें कि इनदिनों जोगड़िहा घाट बालू तस्करों के लिए पारस मणि साबित हो रहा है। बालू तस्कर के लाइनर रात के अंधरे में बालु पुलिस व खनन विभाग की टीम पर नजर बनाये रहता है। जैसे ही पुलिस गाड़ी पर नजर पड़ती हैं, तो लाइनर के द्वारा बालू तस्कर को सावधान कर दिया जाता है। बताया जाता है कि इस काले कारोबार में कई सफेदपोश शामिल हैं। मलयपुर थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने बताया कि खान निरीक्षक के आवेदन के अनुसार जमीन मालिक पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट