सोनो प्रखंड व झाझा प्रखंड को जोड़ने वाले कुआंबाक चिहारो नदी, आमा घाट का पुल आजादी के बाद से आज तक नहीं बना, जिसे लेकर जन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले दर्जनों ग्रामीणों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. झाझा प्रखंड मुख्यालय व सोनो मुख्यालय जोड़ने वाले सैकड़ों गांव लाभान्वित से वंचित है. सूदूरवर्ती क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों से लेकर सरकार की उपेक्षा झेल रहे हैं.
जन संघर्ष मोर्चा संयोजक विनोद यादव उर्फ फुटल कपार, शंभू यादव, बबलू यादव, वार्ड सदस्य जानकी पंडित जानकी यादव कहते हैं नेता जी चुनाव के वक्त आते हैं वादा कर जाते हैं और फिर कुंभकरण की नींद में सो जाते हैं. जो कि इस क्षेत्र के लिए बहुत ही दुर्भाग्य है. दर्जनों ग्रामीण ने एक स्वर में कहा शासन प्रशासन यदि शीघ्र कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है तो मजबूरन हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे जिनका जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी.मौके पर मुकेश यादव, देव यादव अर्जुन यादव, डोमन यादव, जितेन यादव ,मनोज यादव, मोहन यादव कल्लू यादव , सुरेंद्र यादव,प्रदीप यादव ,बुधन यादव दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट