लक्ष्मीपुर, सरकार के दिशा निर्देश के बाद आज पूरे सूबे में डीजीपी से लेकर सभी पुलिस वालों को डीजीपी ने पत्र लिखकर शपथ लेने का निर्देश दिया था. निर्देश के आधार पर आज दिन के 11:00 बजे लक्ष्मीपुर थाना के तेज तरार थाना अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद के नेतृत्व में सभी पुलिस वाले ने शराब न पीने की शपथ ली, पुलिस कर्मियों को बताया गया कि शराब का सेवन स्वास्थ्य एवं परिवार के लिए हानिकारक है.
मैं शपथ लेता हूं कि मैं अपने जीवन काल में कभी शराब का सेवन नहीं करूंगा, अगर मैं कभी भी शराब से जुड़ी किसी गतिविधि में लिप्त पाया गया, तो मैं कड़ी कार्रवाई के लिए उत्तरदाई होऊंगा- सूबे के सभी पुलिसकर्मियों ने लिया शराब ना पीने की शपथ
वह समाज के लोगों को शराब न पीने के लिए भी जागरूक करेंगे, इस कार्य में समाज के अन्य लोगों की भी मदद ली जाएगी एवं पूरे लक्ष्मीपुर प्रखंड में शराबबंदी कानून को शक्ति से लागू कराने की बात बताई. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने विधि व्यवस्था को लेकर जारी समीक्षा बैठक में इसे लेकर आदेश दिया था.जिसके बाद बिहार के डीजीपी ने सभी अधिकारियों को पत्र लिखकर शपथ लेने का निर्देश दिया था.
सुनील कुमार की रिपोर्ट
सिकंदरा में घटी बड़ी घटना,आक्रोशित लोगों ने किया एनएच को जाम, देखिए जमुई टुडे की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
Jamui, माटी का कर्ज चुका रहे हैं डॉक्टर नीरज साह,लक्ष्मीपुर प्रखंड में गरीबों के बीच कंबल का वितरण