पूर्वी भारत और बांगालादेश से टकराए शक्तिशाली तूफ़ान अंफन के कारण अब तक कम से 16 लोगों की मौत हो चुकी है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार बीते दो दशकों में आने वाला ये सबसे शक्तिशाली तूफ़ान है.
बंगाल की खाड़ी से उठे इस तूफ़ान के कारण भारत के पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पड़ोसी बांग्लादेश में तेज़ हवाएं चली हैं और भारी बारीश हो रही है.
तूफ़ान के कारण तीनों जगहों पर सैंकड़ों पेड़ जड़ से उखड़ गए हैं, हज़ारों घर नष्ट हुए हैं और लाखों लोग इससे प्रभावित हैं. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच लोगों निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना एक बड़ी चुनौती है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार पश्चिम बगांल में अंफन की वजह से क़रीब 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएं चलीं और पाँच मीटर तक ऊंची लहरें समुद्र तट से टकराईं.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि प्रदेश के दो ज़िले तूफ़ान अंफन से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं जहां कई इलाक़ों से संपर्क टूट गया है. यहां अब तक 10 लोगों की मौत को चुकी है.
उन्होंने कहा, “अब तक पाँच लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा चुका है. तूफ़ान के कारण कई इलाक़ों में भारी तबाही हुई है. मेरा मानना है कि तूफ़ान से होने वाला नुक़सान कोरोना से हो रहे नुक़सान से ज़्यादा होगा.”
प्रदेश में अधिकारियों का कहना है कि नुक़सान का सही आकलन गुरुवार को ही लगाया जा सकेगा.(source:BBC web.)
बिहार समेत उड़ीसा और कई राज्यों में तूफान का कहर जारी है. कल शाम से ही लगातार बारिश हो रही है. पूरा जमुई जिला में भी तेज हवाओं के साथ लगातार बारिश हो रही है.
पूर्वी भारत और बांगालादेश से टकराए शक्तिशाली तूफ़ान अंफन के कारण अब तक कम से 16 लोगों की मौत .
