जमुई,ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रभारी प्रदेश सचिव सह जिलाध्यक्ष विभूति भूषण की अध्यक्षता में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व प्रभारी कुलपति डा.(प्रो.) ध्रुव प्रसाद सिंह के निधन पर नगर क्षेत्र के सतगामा मुहल्ला स्थित रिचलुक पब्लिक स्कूल के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के सदस्यों ने दिवंगत प्रभारी कुलपति के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया.
जानकारी देते हुए ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के प्रभारी प्रदेश सचिव सह जिलाध्यक्ष विभूति भूषण ने बताया कि वर्ष 1971 से लेकर 1996 तक डा.(प्रो.) ध्रुव प्रसाद सिंह केकेएम कॉलेज जमुई के प्रधानाचार्य रहे. इनका कार्यकाल बहुत ही स्वर्णिम रहा और यह बहुत ही अनुशासन प्रिय व्यक्ति थे. इन्होंने प्रधानाचार्य के पद पर रहते हुए केकेएम कॉलेज के छात्रों का परीक्षा केंद्र केकेएम कॉलेज में ही रख कर कदाचार मुक्त परीक्षा लेने का रिकॉर्ड कायम किया था. यह प्रधानाचार्य के साथ-साथ एक कुशल प्रशासक भी थे और इनका व्यवहार छात्रों के साथ बहुत ही अच्छा था. प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त होने के पश्चात इन्होंने तीन वर्ष तक तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति के पद को भी सुशोभित किया था. यह छः माह के लिए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति भी रहे थे.
इनके निधन से शिक्षा जगत को बहुत बड़ी क्षति हुई है. जिसकी भरपाई काफी दिनों तक नहीं हो पाएगी।. इन्होंने शिक्षा जगत को एक नया आयाम देने का काम किया था और अपने कार्यकाल में एक नया कीर्तिमान भी कायम किया था. हम सबों को उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए. मौके पर अभिषेक झा, अजीत कुमार, विजय कुमार, नितेश कुमार केसरी,सुशील कुमार,राकेश कुमार, समर सिंह, राजीव रंजन, अभिषेक तिवारी समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
जमुई से विजय कुमार कि रिपोर्ट