जमुई,जमुई विधानसभा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सह अढसार मुखिया अफसाना खातून के पति शमशाद आलम पर बीती रात अज्ञात अपराधियों ने हमला बोल दिया. अपराधी ने शमशाद आलम के कार पर गोली चलाई. हालांकि गोली उनकी कार पर लगी, जिससे उसके कार का शीशा टूट गया. शमशाद आलम ने बताया कि बीती रात लगभग 10:30 बजे अपने घर अढसार से जमुई आ रहे थे. उसी दौरान अढसार के गैस एजेंसी के पास से मोटरसाइकिल सवार दो लोग उनका पीछा कर रहे थे.
jamui: नक्सली प्रभावित क्षेत्र चरखा पत्थर में उत्पाद विभाग का शराब कारोबारियों पर ड्रोन स्ट्राइक
अचहरी मोड़ के समीप पोल्ट्री फॉर्म के पास आगे एक मोटरसाइकिल और खड़ी थी जो मेरे आगे बढ़ने के बाद उस मोटरसाइकिल द्वारा भी पीछा किया गया. आगे लोहरा कब्रिस्तान के पास एक डीजे की गाड़ी आ रही थी. जिसको हमने रोड पर साइड दिया. साइड देने के बाद पीछा कर रहे मोटरसाइकिल सवार द्वारा गाड़ी के ड्राइवर साइड की ओर से गोली चला दी गई. उन्होंने आगे बताया कि मोटरसाइकिल पर 2 लोग सवार थे, जिसमें एक लाल जैकेट और दूसरा काला जैकेट पहन रखा था. लाल जैकेट पहने व्यक्ति की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष होगी उन्होंने ही किसी बड़े हथियार से हमारी गाड़ी के ऊपर फायर कर दिया. जिसे गाड़ी का शीशा टूट गया और हमारी गाड़ी आगे बिजली के खंभे से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
गोली चलने की घटना के बाद शमशाद आलम द्वारा पुलिस प्रशासन को सूचना दिया गया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन की गाड़ी मौके पर पहुंचकर शमशाद आलम को सकुशल उनके घर पहुंचाया. इस मामले में जमुई थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि शमशाद आलम द्वारा गोलीबारी की घटना की सूचना दी गई है. घटना की छानबीन की जा रही है. मामला दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
आपको बताते चलें कि विधानसभा चुनाव के दौरान शमशाद आलम को जान से मारने की धमकी मिली थी. उस समय भी शमशाद आलम द्वारा एफ आई आर दर्ज कराया गया था.बिहार में पंचायत चुनाव के बाद लगातार नवनिर्वाचित प्रतिनिधि एवं उनके परिजनों पर जानलेवा हमला हो रहा है. कुछ महीने पूर्व ही जमुई में दरखा पंचायत के मुखिया प्रकाश महतो की भी अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसके बाद जमुई प्रखंड के मुखिया एवं उनके प्रतिनिधियों ने अपनी सुरक्षा की गुहार जिलाधिकारी से लगाई थी.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट