जमुई, आज जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप जी के द्वारा आज कटौना के चंदन मांझी को सामूहिक पंडाल में 10000 का राशि योगदान पंचानंद बाजपाई के द्वारा पहुँचाया गया. कटौना के सभी मांझी समुदायक के लोग बोले कि इस बार अजय प्रताप को पूर्ण बहुमत से विजय बानायेगे पंचानंद बाजपई के समीर सिंह सर्वजीत सिंह गौरव सिंह राठौर और मांझी समुदाय के बहुत सारे लोग मौजूद थे.
संवाद सूत्र
पूर्व विधायक अजय प्रताप ने कटौना मे सामूहिक पंडाल के लिए दिया आर्थिक सहयोग
