सोनो प्रखंड मुख्यालय में बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता प्रिया, अंचलाधिकारी राजेश कुमार सिंह, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सत्येन्द्र नारायण कुमार के द्वारा वृक्षारोपण किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता प्रिया ने कहा कि पूरे विश्वभर में पृथ्वी दिवस के साथ साथ वृक्षारोपण कार्य किया गया. वहीं अंचलाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण कार्य से पर्यावरण और पौधारोपण के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है. पृथ्वी दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रहा है और प्रदूषण भी खूब बढ़ रहा है,इन सभी से पृथ्वी नष्ट हो रही है.ऐसे स्थित में पृथ्वी की गुणवत्ता, उर्वरकता को बनाए रखने के लिए हमें पर्यावरण और पृथ्वी को सुरक्षित रखने कि जरुरत है.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट
बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय में वृक्षारोपण किया गया
