सोनो प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन परिसर में शनिवार को पैक्स अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, पैक्स अध्यक्ष चुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई. पहले दिन अलग-अलग पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दहियारी पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए शुकदेव यादव, उनके प्रस्तावक प्रहलाद बरनवाल, पोषण यादव, महेश्वरी पंचायत से मनोज सिंह अभ्यर्थियों ने नामजद की पर्चा दाखिल किया. प्रत्याशी अपने प्रस्तावों को समर्थन के साथ पहुंचे थे. नामांकन काउंटर पर सिर्फ अभ्यार्थी और प्रस्ताव को ही जाने की अनुमति दी गई.
देखें वीडियो,Jamui, कृषि कानून के विरोध में एवं किसान आंदोलन के समर्थन मे महागठबंधन का मानव श्रृंखला
यह बता दें कि सोनो प्रखंड के अंतर्गत पंचायत दहियारी, रजौन, लखनकियारी,लालीलेवार, बाबूडीह, महेश्वरी, छुछरिया, बलथर ,थम्मन में चुनाव होना है.उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन की शुरुआत 30 जनवरी से 2 फरवरी तक अभ्यार्थियों कर सकते हैं.समीक्षा की तिथि 3 से 4 फरवरी, अभ्यार्थी की वापसी 06 फरवरी की दोपहर तक कर सकते हैं. मतदान 15 फरवरी, मतगणना उसी दिन ही होनी है. निर्वाचन पदाधिकारी ममता प्रिया होंगी. इस मौके पर उपस्थित सहायक उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर सुबोध कुमार सक्सेना, धर्मेंद्र कुमार कार्यपालक सहायक, दीपक कुमार शिक्षक, सुबोध कुमार शिक्षक समेत सभी कर्मी मौके पर उपस्थित थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट