अलीगंज-इमाम हुसैन की शहादत की याद मे त्याग और बलिदान का पर्व मुहरर्म अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों अलीगंज, दरखा, सुंदरबाद, इस्लामनगर,
दिन्नगर, सहोड़ा, सेवे, चौरासा, दांड के अलावे अन्य मुस्लिम गावों में हर्षो उल्लास एवं शांति पूर्ण से परंपरागत तरीके से मनाया। विभिन्न जगहो से तजीया के साथ भव्य अखाडा निकाला गया।अलीगंज बाजार के ताजिया कमिटी की ओर से भव्य ताजिया तिरंगा के रंगों में बनाया गया, वहीं अखाड़ा आरंभ होने से पहले अल्फालाह कमिटी की ओर से अलीगंज के सभी जनप्रतिनिधि, प्रमुख, मुखिया, सरपंच सहित अन्य को अखाड़े में सम्मान के साथ पगड़ी बांधा गया।
उसके बाद सभी जनप्रतिनिधि ने लाठी खेल कर सब को हार्दिक सुभकामनाएं दी, वहीं प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश यादव, अलीगंज मुखिया प्रतिनिधि वाईपी सुमन, सरपंच प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद, उप मुखिया प्रतिनिधि गोपाल सिंह, चंदू पासवान, रामाशीष सहित लोगो ने कहा की अलीगंज के नौजवानों के द्वारा जो ताजिया बनाया उसकी जितनी भी तारीफ करे कम होगी। अपने देश तिरंगों के रंग एवं भारत का नक्शा से ताजिया में चार चांद लग गया। जिसके बाद युवाओ ने अखाडे के माध्यम से हैरत अंगेज कारनामो का प्रदर्शन किया एक से बढ़कर एक कर्तव्य दिखाये। अलीगंज अंदर बाजार इमामबाड़ा में सुंदरबाद, दरखा,के अखाड़ा पहुंच कर तीनो गांव का ताजिया के साथ अखड़ा मेन रोड अलीगंज होते हुए इस्लामनगर करबला पहुंच कर ,बारी बारी से अपने नंबर के अनुसार शांति पूर्ण पाहलाम किया।
बताते चले कि मुहर्रम पर्व त्याग,समर्पण और सत्यमार्ग का अनुसरण करना तथा आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ सेवा का भाव स्थापित करना है।इस पर्व के साथ ही इस्लामी नया साल भी प्रारंभ होता है।वही लोगों ने पर्व के दौरान अमन,शांति एकता,भाईचारा और खुशहाली की दुआ भी किया।वही कई मुस्लिम भाईयो बहनों ने रोजा रखकर इबादत भी किया।वहीं इस्लामनगर करबला में लगभग 20 गांव के ताजिया का पहलाम होता है,करबला में मेले का आयोजन होता है,मेले के दौरान, सैकड़ो मिठाई,चाट,फूचके की दुकान सजाकर भव्य मेला आयोजित होती है,मेले में भारी संख्या में लोग आते है, शांतिपूर्ण रूप से पर्व संपन्न करवाने मे प्रशासन भी काफी चैकस दिखी। मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल मे संपन्न करने के लिये पुलिस प्रशासन हर तरफ चुस्त दुरस्त मुस्तैद दिखाई दिये।क्षेत्र मे किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसको लेकर चंद्रदीप थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान,बीडीओ विवेक कुमार, सीओ अरविंद कुमार,एवं अन्य पदाधिकारी के साथ पुलिस बल के साथ हर क्षेत्र मे गश्ती करते नजर आये और जगह जगह लोगों से रूककर पर्व को शांति पूर्ण माहौल मे संपन्न करने के लिये कहा। मौके पर लाइसेंस धारी मो सोनू ,सदर औरंजेब, सद्दाम अंसारी, राजा, डबलू, लाडला, जसीम, मुबारक, आदिल, सद्दाम, शाहिद, बेलाल, फिरोज, रौशन मिया, कलीम मियां, शमसाद, नौशाद, फरीद, वार्ड प्रतिनिधि गब्बर, उप सरपंच प्रतिनिधि मुमताज के अलावे सैकड़ो लोग उपस्थि थे।
अलीगंज से मुमताज की रिपोर्ट