बरहट प्रखंड में 76 बां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों समेत शैक्षणिक संस्थानों में तिरंगा शान से फहराया ओर लोगों ने राष्टगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। प्रखंड परिसर में प्रमुख रुबेन कुमार सिंह ।पंचायत भवन मुखिया जितनी देवी,बरहट थाना में थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ,मलयपुर थाना में थानाध्यक्ष राजबर्धन कुमार, ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी।
प्रखंड संसाधन केंद्र भवन में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी आनंदी हरिजन ने ध्वजारोहण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशील कुमार ने ध्वजारोहण किया।इधर नुमर पंचायत के मुखिया दामोदर पासवान, पांडो मुखिया अमित कुमार निराला, लखैय मुखिया टिंकु देवी, बरियारपुर मुखिया सरस्वती देवी पंचायत भवन परिसर में झंडोत्तोलन किया गया।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट