सोनो प्रखंड मुख्यालय के समीप गुरुवार को प्लस टू संपोषित उच्च विद्यालय के मैदान पर नेहरू युवा केंद्र जमुई द्वारा प्रखंड स्तरीय खेल क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया , स्थानीय बी डी नवनीत क्लब बलथर के सचिव रंजीत सिंह की अध्यक्षता में खेलों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षा विंद अधिवक्ता सह गांधी क्लब चुरहेत के सचिव कामदेव सिंह के द्वारा किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनो के सेवा निर्मित प्रधानाचार्य अरुण देव राय, मुखिया ललित नारायण सिंह, सरपंच विश्व विजय सिंह, सरपंच मिट्ठू यादव, नवोदय विद्यालय के सेवा निर्मित प्रधानाचार्य नंद कुमार मिश्रा, खैरा प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक कामदेव दुबे, भाजपा अध्यक्ष नरेश गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया. प्लस टू संपोषित उच्च विद्यालय सोनो के प्रभारी प्राचार्य प्रशांत कुमार ने अपने स्थानीय मैदान पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के लिए तमाम आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया.
देखिए वीडियो, Jamui, पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, जंगल से दो क्विंटल विस्फोटक बरामद
एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में बालिकाओं के द्वारा कुर्सी दौड़ चम्मच दौड़ और एक 100 मीटर का दौड़ आयोजित किया गया. बालक वर्ग के लिए फुटबॉल कबड्डी और वॉलीबॉल के मैच आयोजित किए गए. कुर्सी दौड़ में आरती कुमारी तृतीय,अभिशा कुमारी द्वितीय ,नंदनी कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त की, जबकि चम्मच दौड़ में ममता कुमारी तृतीय, अभिशा कुमारी एवं दीपिका सिंह प्रथम स्थान प्राप्त की. एक 100 मीटर दौड़ में राखी कुमारी तृतीय, निशा सिंह द्वितीय,अभिशा कुमारी प्रथम स्थान पर प्राप्त किया.
Jamui, 75 लोगों पर किया गया 107 की करवाई, जमुई सदर थाना में होली त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक
बालक वर्ग फुटबॉल मैच रघुनाथा की टीम ने सुखासन की टीमों को 1 रन से हराकर कब्जा पाया. कबड्डी मैच में यदुवंशी नगर की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया, सोनो बाजार की टीम द्वितीय स्थान पर रही. वॉलीबॉल की टीम तेरुखा नावाडीह की टीम ने दूसरी ओर यंग स्टार सोनो टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया. एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न युवा क्लब एवं गांव के युवा युवतियों ने भाग लिया. इस मौके पर उपस्थित सरयू पासवान,भरत राय, जितेंद्र प्रसाद सिंह, चंदन साह, गोपाल साह, अखिलेश कुमार सिंह, वेद प्रकाश सिंह, गुड्डू अनुपम सिंह, जानकी यादव राहुल कुमार सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य रंजीत कुमार मिश्रा, सुशील कुमार पांडे, सहित अन्य गणमान्य लोगों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट