बरहट, मंगलवार को प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर के मैदान में प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसमें की प्रखंड के सभी उच्च बिद्यालय और मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। तरंग प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रमुख रुवेन कुमार सिंह ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंदी हरिजन एवं शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार राव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित तथा छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान गाकर शुभारंभ किया। तरंग प्रतियोगिता में कबड्डी,खो खो ,फुटवॉल,लोंग जंप,हाई जंप ,साईट फुट,100 मीटर दौड़,300 मीटर दौड़ बॉल थ्रो आदि का आयोजन किया गया।
जिसमें 100 मीटर के दौड़ में प्लस टू हाई स्कूल मलयपुर के छात्र राजा बाबू छात्रा वर्ग में कामिनी उच्च विद्यालय मलयपुर के सोनम कुमारी ने पहले स्थान प्राप्त किया।3 00 मीटर के दौड़ में हाई स्कूल मलयपुर के छात्र लालू कुमार एवं छात्रा बर्ग में अर्चना कुमारी प्राप्त किया। इसी तरह हाई जंप में उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलवरिया के छात्र सुजीत कुमार तथा लॉन्ग जंप में प्लस टू हाई स्कूल मलयपुर छात्र राजा बाबू को पहले स्थान प्राप्त हुआ। शॉट पुट प्रतियोगिता में प्लस टू बालिका हाई स्कूल पंचेश्वरी रबिन सोरेन तथा बालिका वर्ग से कामिनी उच्च विद्यालय की छात्रा रसिका सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय बुनियादी विद्यालय के बालिका बर्ग के छात्रा एवं बालक बर्ग से उच्च विद्यालय मलयपुर छात्र विजेता रहे। इसी तरह खो खो प्रतियोगिता में प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय गुगुलडीह ओर फुटवॉल में स्व शुकरदास यादव मेमेरियल राजकीय उच्च विधालय बरहट के टीम बिजेता रहे। वहीं सभी विजेताओं को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर बीआरसी लेखापाल अजय कुमार, शिक्षक श्याम कुमार, भूषण कुमार, राजीव रंजन कुमार,अमित कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद रहे।
बरहट शाशिलाल की रिपोर्ट