प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट काल और चीन से तनाव के बीच देश को संबोधित किया. देश में कोरोना के कहर के बीच ये छठा मौका है, जब प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ते हुए भारत में 80 करोड़ लोगों को तीन महीने का राशन मुफ्त दिया गया है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक परिवार को हर महीने एक किलो दाल भी दी गई.
पीएम ने कहा कि त्योहारों का समय खर्च भी बढ़ाता है. फैसला लिया गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार अब दिवाली और छठ पूजा तक, यानी नवंबर के आखिरी तक कर दिया जाएग.
Addressing the nation. https://t.co/7urZ7A7nPu
— Narendra Modi (@narendramodi) June 30, 2020
“प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के नवंबर तक बढ़ाए जाने से 80 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को आने वाले कृषि और त्योहारों के सीजन में बढ़ने वाले खर्चे से काफी राहत मिलेगी। इसपर 90 हजार करोड़ खर्च के साथ पिछले 3 महीने का जोड़कर सरकार कुल 1लाख 50 हजार करोड़ का खर्च वहन करेगी।”- केंद्रीय खाद्य मंत्री श्री राम विलास पासवान
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के नवंबर तक बढ़ाए जाने से 80 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को आने वाले कृषि और त्योहारों के सीजन में बढ़ने वाले खर्चे से काफी राहत मिलेगी। इसपर 90 हजार करोड़ खर्च के साथ पिछले 3 महीने का जोड़कर सरकार कुल 1लाख 50 हजार करोड़ का खर्च वहन करेगी।
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) June 30, 2020

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए विज्ञापन पर क्लिक करें