जमुई/सिकन्दरा,प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में हुई चूक के विरोध में भाजपा नेताओं ने नहर चौराहे पर पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका.पंजाब सरकार और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा के सिकन्दरा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह और सभी भाजपा सक्ती केंद्र संयोजक के नेतृत्व में कार्यकर्ता सिकन्दरा मुख्य चौक पर एकत्र हुए. जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में भारी चूक होने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया.
भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस को पंजाब में इस बार अपनी हार साफ साफ दिख रही है. जिसके कारण द्वेष भावना से प्रधानमंत्री पद की गरिमा को नहीं समझ पाया. प्रधानमंत्री की राज्य दौरे पर उस राज्य के द्वारा प्रधानमंत्री की सुरक्षा करना राज्य सरकार का कर्तव्य है. लेकिन पंजाब की कांग्रेस सरकार अपनी कर्तव्य तक भूल चुकी है. वही भाजपा कार्यकर्ता अनिल दीक्षित ने कहा कि जब पंजाब सरकार अपने प्रधानमंत्री की सुरक्षा नहीं कर सकते तो पंजाब की जनता की सुरक्षा कैसे करेंगे.वही भाजपा के वरिष्ठ नेता हरदेव सिंह ने कहा कि इस प्रकार के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के लिए पंजाब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
वही रंजीत जोशी ने कहा कि जब पंजाब की सरकार अपने देश की प्रधानमंत्री की रक्षा करने में विफल रही तो अपने देश के जनता और अपने राज्य की रक्षा क्या खाख करेंगे. आने वाले चुनाव में पंजाब की जनता प्रधानमंत्री के साथ हुए सुरक्षा में चूक का कांग्रेस को मुह तोड़ जबाब अपने मतों से दंगे. मौके पर हरदेव सिंह, नवलकिशोर सिंह,रंजीत कुमार केशरी जोशी,संजय अनिल दिक्षित शोक केशरी,सुरेंद्र पंडित, अनिल,शम्भू यादव,मकेश्वर रजक,रामनाथ सिंह,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट