झाझा,बच्चो के लिये उपलब्ध किये गये चावल को विधालय के प्रधानाध्यापक की मदद से स्कूल से चावल लेकर जाते एक व्यक्ति को ग्रामीणो ने रंगे हाथ पकड़ा,जिसका विडियो वायरल हो गया. मामला प्रखंड क्षेत्र के चाॅय पंचायत स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विधालय चाॅय का है. बुधवार की देर शाम को विधालय मे कार्यरत गार्ड चोरी चुपके विधालय से चावल निकालकर ले जा रहा था कि तभी ग्रामीणो ने विधालय से चावल ले जाते रंगेहाथ पकडना चाहा परंतु गार्ड चावल विधालय के पास फेेंककर भाग निकला.
जिसके बाद ग्रामीणो ने चावल को जब्त किया. उसके बाद ग्रामीणो की भीड़ जुट गयी.इससे पहले की ग्रामीण इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे, उससे पहले विधालय प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मंडल का फोन ग्रामीणो के पास पहुॅचता है. जिसमे ग्रामीणो को प्रधानाध्यापक एक कमरे मे ताला लगा हुआ है, इसके बारे मे विस्तृत जानकारी प्राप्त करता है. वही ग्रामीणो को प्रधानाध्यापक कई बार फोन कर के चावल छोड़ देने की बात भी किया. जिसपर ग्रामीणो ने फोन काट दिया. इस विषय पर एमडीएम प्रभारी सर्वेश कुमार ने बताया कि यह मामला जांच का विषय है जिसकी जांच किया जाएगा.
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट