सोनो, मंगलवार दिनांक 15 सितंबर को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की आवश्यक बैठक सोनो प्रखंड अंतर्गत ऑक्सफोर्ड स्कूल के प्रांगण में हुआ. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने किया. बैठक में जिला अध्यक्ष लक्ष्मण झा वरीय उपाध्यक्ष श्री अमर सिंह उपस्थित हुए.
लॉकडाउन और कोरोना संकट की वजह से प्राइवेट स्कूलों के संचालकों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हुई है. स्कूल के संचालन में स्कूल प्रबंधकों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. सर्व विदित है कि कोरोना संकट के वजह से पिछले 13 मार्च से सभी निजी विद्यालय बंद है. जिससे निजी विद्यालय की स्थिति जर्जर हो रही है.उसके बाद भी निजी विद्यालय में ऑनलाइन पढ़ाई दिया जा रहा है
निजी विद्यालय की स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि मकान का भाड़ा,बिजली का बिल, गाड़ी का टैक्स, बैंक का लोन देने में निजी विद्यालय असमर्थ होते जा रहे हैं.
जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने कहा कि निजी विद्यालय के संचालकों ने भारत के प्रधानमंत्री को पूरे देश से चार लाख आवेदन एवं बिहार के मुख्यमंत्री को लाखों आवेदन देकर मांग किया जा रहा है कि निजी विद्यालय पर लगने वाले सरकारी टैक्स को माफ किया जाए एवं निजी विद्यालय को आर्थिक सरकारी मदद मुहैया कराई जाए. प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि 18 सितंबर को पटना में राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर सभी निजी विद्यालय संचालक पूरे देश में आंदोलन की रूपरेखा तैयार किया जाएगा उसके बाद हम लोग उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार पर होगी.बैठक में संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया. इस महत्वपूर्ण बैठक में सोनो एवं झाझा प्रखंड के सभी स्कूल संचालक उपस्थित थे.
संवाद सूत्र