लक्ष्मीपुर, प्राथमिक विद्यालय संनखपरी में प्रधानाध्यापिका ने मिड डे मिल का चावल बच्चो के बीच वितरण करने की लापरवाही सामने आया है. ग्रामीणों का कहना है की मिड डे मिल चावल वितरण की जानकारी बच्चो को प्रधाना अध्यापिका माला देवी के द्वारा दी गई. जब बच्चे अपने अपने घर से थैला लेकर स्कूल पहुंचा तो,अध्यापिका बोली की चावल स्कूल में नहीं है. चावल रसोइया के घर पर है. जब बच्चे रसोइया के घर पर गए तो वहा भी चावल मौजूद नही था.
जब ग्रामीणों ने पूछा की यहा भी चावल नही है तो चावल गया कहा तब प्रधाना अध्यापिका बात को इधर से उधर बनाती दिखी और बोली की चावल सचिव के घर पर है तो इस बात को लेकर वहा पर मौजूद ग्रामीण अरविंद यादव, पवन यादव, नीतीश यादव ,नारायण यादव, लालन यादव, कुंदन यादव, मनीष यादव,सोनू कुमार, दिलीप यादव, कपिल यादव दर्जनों ग्रामीण एवम बच्चो ने ने प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध नाराजकी जाहिर किए.
लक्ष्मीपुर से सुमित साहा की रिपोर्ट