बरहट प्रखंड अंतर्गत कटौना गांव स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटौना का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार भारती, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशील कुमार, मुखिया कपिल देव प्रसाद संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार भारती ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में इलाज की सुविधा बहाल होने से यहां के लोगों को सहूलियत मिलेगी। क्षेत्र की जनसंख्या ज्यादा है ।अभी तत्काल एक डॉक्टर की नियुक्ति की गई है, जो कि सप्ताह में सोमवार ,मंगलवार ओर शुक्रवार के दिन अस्पताल में बैठेंगे और लोगों को इलाज करें। इसके साथ ही एन एम को भी नियुक्त किया गया ।आगे और व्यवस्थित करके यहां सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा।
वही प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशील कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में और बेहतर बनाने के लिए जो भी कमी है उसे जल्द से जल्द क्या जाएगा ।बताते चलें कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लगभग 15 सालों से बंद पड़ा हुआ था स्थानीय मुखिया व ग्रामीणों ने सिविल सर्जन से जल्द से जल्द अस्पताल में सेवा बहाल कराने की मांग की गई थी। कोई डॉक्टर के व्यक्ति होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों में खुशी माहौल देखा गया। इस मौके पर डॉ विनोद कुमार शर्मा, आरजेडी नेता त्रिवेणी यादव ग्रामीण गोपाल कुमार गौतम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट