जमुई ,दिनांक 22/07/2020 को जमुई पुष्पांजलि हॉस्पिटल के खिलाफ महिसौङी चौक पर युवाओं ने बहन प्रीति बाला के चल रहे इलाज में लापरवाही से इलाज करने के कारण उसकी मृत्यु हो जाने पर महिसौङी चौक के युवाओं ने काला बिल्ला लगाकर विरोध किया और मांग किया कि जल्द से जल्द पुष्पांजलि अस्पताल के डॉक्टर प्रीतम डॉक्टर आलम मैनेजर पप्पू को गिरफ्तार किया जाऐ, साथी ही पुष्पांजलि अस्पताल में चल रहे गोरखधंधा का सत्यापन करें.पुष्पांजलि अस्पताल को सील किया जाए.
मौके पर उपस्थित भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सोनू रावत ने कहां पुष्पांजलि अस्पताल में कई वर्षों से इलाज के नाम पर गोरखधंधा तेजी से चलाया जा रहा है ब्लड की बिक्री कि जाती हैं इस अस्पताल में ₹8000 पर यूनिट ब्लड को बेचा जाता है,साथी ही जो भी लोग पुष्पांजलि अस्पताल में जाते हैं.उन्हें अधिक से अधिक दबा ले कर पैसों का लूट मचाया जाता है.मौके पर उपस्थित भाजपा युवा मोर्चा बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित सिंह ने कहा पुष्पांजलि अस्पताल के चिकित्सक नर्स इन सभी के मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच करके उसे सील करें,नहीं तो पूरे जमुई में एक जोरदार तरीके से आंदोलन किया जाएगा,साथी मैं प्रशासन से कहना चाहता हूं.इस मामले को जमुई के एसपी,डीएम खुद देखकर इस मामले का जांच करें और दोषी पर कार्रवाई करें इस मौके पर उपस्थित साजन साव,हीरा गुप्ता, रंजीत रावत ने सम्मिलित रूप से कहा कि दोषी पर कार्रवाई कर प्रीति बाला को न्याय दिलाया जाए.मौके पर उपस्थित भाजपा नेता कृष्णा रावत ने कहा उस बच्ची के साथ जो गलत हुआ है.उसे पूरा जमुई शोक की अवस्था में है.और उस हॉस्पिटल में इस प्रकार की घटना कई बार हो चुकी है.अधिक से अधिक दवा देखकर आईसीयू में रखने के कारण वहां के डॉक्टर और वहां के नर्स इस प्रकार की घटना को अंजाम देते मैं प्रशासन से निवेदन करूंगा, कि वह जल्द से जल्द इन सभी मामलों पर कार्रवाई करें। इस मौके पर दर्जनों लोग उपस्थित थे।मोहन साहू,सुनील साहू शंकर विश्वकर्मा, पप्पू सिन्हा,शेखर पासवान, सूर्य प्रकाश सिन्हा, शिवनारायण सिन्हा, गोलू कुमार, छोटू कुमार, अमित कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
संवाददाता धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट