सिकन्दरा,बच्चों को कोरोना के तीसरे लहर को देखते हुए वैक्सीन का कार्य जोरो शोरो से किया जा रहा है . जिस प्रकार बिहार सहित अन्य जिलों में ओमीक्रोन के नए वेरिएंट के साथ साथ कोरोना अपना पैर पसार रहा है. यह काफी गंभीर बात है. सरकार रोज सभी लोगो को वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है अभी तक 18 से ऊपर वाले लोगो को वैक्सीन दिया जा रहा था. परंतु अब 15 से 18 वर्ष के बच्चों को भी वैक्सीन दिया जा रहा है.
इस दौरान सिकन्दरा में इन दिनों बच्चों को अधिक से अधिक वैक्सीन लगे जिसके लिए रोज जगह जगह वैक्सीन सेंटर लगाया जा रहे है. आज भी सिकन्दरा प्रखंड के लछुआड़ में स्थित झालो सिंह पालो सिंह उच्य विद्यालय मैं ए एन एम मधु कुमारी के द्वारा कैम्प कर 30 बच्चे सहित कई लोगो को वैक्सीन दिया गया. बता दे कि सरकार के द्वारा फ्रंट लाइन वर्कर एवं 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगो को बूस्ट डोज भी देने का काम शुरू कर दिया है. वही प्रशासन के द्वारा लगतार चौक चौराहे पर मास्क चेकिंग किया जा रहा है. बिना मास्क वाले से जुर्माना भी बसूला जा रहा है,ताकि अधिक से अधिक लोग मास्क लगाए. वही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना जाँच भी काफी तेजी से किया जा रहा है.
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट