सोनो प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सांसद आदर्श ग्राम बटिया स्थित बरनार जलाशय योजना वर्षों से अधूरे पड़े हुए हैं.इसकी भौतिक निरीक्षण करने सोमवार को पहुंचे बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह. यह बता दें कि इस बरनार जलाशय योजना को विकसित को लेकर जिले के आलाधिकारी समेत स्थानीय सांसद पिछले वर्षों पहुंचे हुए थे. उस समय यहां की ग्रामीणों में काफी आशाएं जगी हुई थी. जो कामयाब नहीं हो पाई,अब यह देखना है कि स्थानीय विधायक व बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह इस जलाशय योजनाओं को धरातल पर उतारने में कितनी कामयाब होंगे.
इस जलाशय योजना पूर्ण होता तो इससे लाभान्वित सैकड़ों गांवों के किसानों को सिंचाई में काम आता,इस क्षेत्रों में किसानों को खेती में सिंचाई की पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही है. यदि इस जलाशय योजना पूर्ण होती तो यहां के किसानों में फसलों की हरियाली समेत किसानों में भी हरियाली होती, यहां के युवाओं में काफी आशाएं जगी हुई थी, लेकिन इस योजना सिर्फ खंभे की तरह पड़ी हुई है, यहां के युवाओं पलायन के लिए बेबस हैं,
योगेन्द्र प्रसाद उर्फ़ कुन्दन की रिपोर्ट