जमुई, बरहट थाना के नए थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार कमान संभालते ही बालू माफियाओं के खिलाफ कड़े अंदाज में कह दिया कि बालू माफिया अपना अपना धंधा बदल दें नहीं तो हमें उसका इलाज करना आता है. पुलिस अधीक्षक ने हम पर विश्वास कर हमें बरहट थाना की कमान सौंपी है जिस पर हम खरे उतरने के लिए हर संभव प्रयासरत हैं और जनता की सेवा करना मेरा पहला कार्य होगा.
सबलपुर के घने जंगल में भारी मात्रा में देसी महुआ शराब के साथ, शराब निर्माण की भट्टी को किया गया नष्ट
बताते चलें कि रात 9:00 बजे से मलयपुर थाना क्षेत्र के देवाचौक बरियारपुर और पतोना घाट व जोगडिया घाट रात होते ही बालु का ट्रैक्टर धरले से शुरू हो जाता है. वही बरहट थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन को लेकर सख्त मनाही की गई है. बरहट थाना के नए थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बरहट थाना के कमान संभालते ही बालू माफियाओं पर धावा बोल दिया. मंगलवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के नुमर घाट पर अवैध बालू लोड करते एक ट्रैक्टर को जप्त किया.
बता दें पूर्व में भी कई बार मलयपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन को लेकर ग्रामीण और बालू माफियाओं के बीच विवाद होता रहा है. जिसमें मलयपुर थाना क्षेत्र के देवाचेक बरियारपुर और पतोना घाट व जोगडिया घाट पर बालू माफियाओं का तांडव इस कदर बोलता है कि अगर खनन विभाग की टीम भी छापेमारी के लिए जाती है तो बालू माफिया उन पर हमला करने से पीछे नहीं हटते हैं. मलयपुर थाना क्षेत्र और बरहट थाना क्षेत्र में खनन पदाधिकारियों पर कई बार जानलेवा हमला किया गया है.मलयपुर थाना क्षेत्र से रात 9: बजे के बाद धडल्ले से अवैध बालू का उठाव जारी हो जाता है.
बरहट थाना के नए थाना अध्यक्ष ने इस अवैध बालू उठाव पर रोक लगा दिया है. जिससे बालू माफिया मे नए थाना अध्यक्ष को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. हालांकि ग्रामीणों द्वारा कई बार मल्लेपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू को लेकर बड़े पदाधिकारी को भी सूचना दी गई पर अभी तक वरीय पदाधिकारी द्वारा मलयपुर थाना क्षेत्र में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. आखिर लाल बालू के कमाई के खेल का क्या है मामला पूर्व में भी मलयपुर थाना की पुलिस पर ग्रामीणों के चंगुल से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ाने का आरोप लगा था.मलयपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. इससे एक बात तो साफ जाहिर हो जाता है कि मलयपुर थाना का डर लोगों में व्याप्त नहीं है जबकि बरहट के थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार का डर लोगों में व्याप्त हो चुका है. चितरंजन कुमार ने साफ लफ्जो में कह दिया है कि हम ना तो गलत करेंगे और ना ही गलत करने देंगे.
धीरज कुमार की रिपोर्ट