बरहट, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने गुरुवार को अवर निरीक्षक ओर सार्जेंट के पदों के परिणाम घोषित कर दिया। जिसमे की प्रखंड के तीन अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त कर परचम लहराया है। परिणाम जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों के परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशियां मनाई ।बरहट थाना क्षेत्र के जावातरी गांव निवासी नागेश्वर यादव के पुत्र देवेंद्र कुमार यादव जो अभी वर्तमान में एमपी पुलिस जबलपुर में कार्यरत है।उन्होंने ने दूसरी बार में बिहार पुलिस अवर सेवा में दारोगा के पद पर चयनित होकर सफलता का परचम लहराया है।देवेंद्र की सफलता से परिजनों में खुशी है।अपनी सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए देवेंद्र ने कहा कि मेरा सफलता का श्रेय पिता और माता स्व पनमा देवी व भाई रविन्द्र यादव को जाता है।
jamui: जानिए बाबा पत्नेश्वर धाम का महत्व, दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु मन्नत मांगने
मलयपुर थाना क्षेत्र के तोमर टोला मलयपुर गांव निवासी संजीवन कुमार सिंह तथा राखी देवी के पुत्र सन्नी कुमार सिंह अवर निरीक्षक(दारोगा) पद के लिए चयनित हुए हैं। बेटे की सफलता पर पिता, मां सहित परिवार के अन्य सदस्यों में खुशी है। दरोगा के पद पर चयन होने पर सन्नी ने बताया कि दारोगा परीक्षा की तैयारी गांव में ही रहकर पढ़ाई की, दो बार मैरिड लिस्ट में नाम नहीं आने पर मन विचलित हो गया था, लेकिन उनके माता पिता ने हौसला अफजाई कर प्रेरणा दी,जो आज साकार हुआ, सनी के पिता ने बताया कि पढ़ाई के प्रति उसकी लगनशीलता सार्थक हुई। इस वर्ष ही सन्नी के छोटे भाई मणिभूषण कुमार सिंह ने होमगार्ड की बहाली में चयन हुआ है। सन्नी ने अपनी सफलता को अपने माता-पिता के साथ अपने गुरु मुन्ना झा,सुधांशु सिंह,संजीत सिंह व विक्की पांडेय को दिया है।
Jamui: जिले में साइबर क्राइम पर लगेगा तेजी से लगाम, जमुई में खुला साइबर सेल कार्यालय
दूसरी तरफ मलयपुर थाना क्षेत्र के बस्ती मलयपुर गांव निवासी पुरुषोत्तम वर्णवाल व मंजू वर्णवाल की पुत्री अनिशा वर्णवाल अपने दूसरे प्रयास में दरोगा के पद पर चयन हुआ है। अनिशा की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। पिता पुरुषोत्तम वर्णवाल बताते हैं कि बचपन से ही अनिसा पढ़ाई के प्रति सजग थी। मुझे यह कहने में गर्व हो रहा है कि बेटियां किसी से कम नहीं। अनिशा ने बताया कि पिछले वर्ष की असफलता को भूल कर इस बार नई उम्मीद और कड़ी मेहनत कर दरोगा के पद पर चयन हुआ। पढ़ाई में किसी भी प्रकार की त्रुटि ना हो उसके लिए माता पिता ने हमेशा साथ दिया।
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट