बरहट,6 से 18 वर्ष के दिव्यांग जनों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को बीआरसी केंद्र बरहट में शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन जिला कार्यक्रम सम्रग शिक्षा पदाधिकारी पारस कुमार ने किया. शिविर में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से दिव्यांग बच्चे प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुंचे. जिसमें 61 बच्चों का रजिस्ट्रेशन कर जांच किया गया. जिसमें 51 बच्चों को दिव्यांगता प्रमाणीकरण के लिए चयन किया गया. शिविर में सदर अस्पताल के डाक्टर नेत्र विशेषज्ञ डा.नेहा सिंह, डा. धिरेंद्र प्रसाद सिंह, डा.मनीषी आनंद के द्वारा सभी दिव्यांगों का जांच की गई.
Jamui: गांव-गांव पहुंच रहा है जिला प्रशासन, शिविर लगाकर सरकारी योजनाओं का दिया जा रहा है लाभ
यह शिविर 6 से 18 वर्ष उम्र वालों के लिए लगाया था. लेकिन सैकड़ों की संख्या में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले दिव्यांगजन पहुंचे थे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.सुशील कुमार ने बताया कि शिविर में दिव्यांग बच्चो की जांच कर प्रमाण पत्र देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर लगाकर दिव्यांग लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई. इस दौरान अस्थि रोग 31, नेत्र रोग 8 मूकबघिर 12 दिव्यांगों की जांच की गई. चयनित सभी दिव्यांगजनो का दिव्यांगता प्रमाण पत्र जल्द ही अपलोड कर दे दिया जायेगा. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) पारस कुमार,बरहट पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.सुशील कुमार,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंदी हरिजन,बीआरपी रंजीत कुमार,रमेश शिक्षक विपिन कुमार मौजूद थे. हालांकि शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से ही किया गया था.लेकिन चिकित्सक के लेट से आने से शिविर में आये दिव्यांग बच्चों को घंटों इंतजार करना पड़ा.
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट