सोनो प्रखंड के अंतर्गत बलथर पंचायत के गांव में रोड व नदी के किनारे जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की रोक हेतु वृक्षारोपण अति आवश्यक समझते हुए दर्जनों से अधिक पौधे लगाया गया. सुमन भारतीय कला सोशल वेलफेयर संस्था के द्वारा कार्यक्रम अभियान चलाया गया. प्रदूषण मुक्त बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें.अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के महत्व पर समय-समय पर जोड़ दिया गया है.पर्यावरण मे प्रदूषण की वजह से इन दिनों वृक्षारोपण की बहुत आवश्यकता है, वृक्ष मुझे ऑक्सीजन देते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण महामारी के दौर में भी उन्होंने संस्थान के अंतर्गत हर सभी समाजों के बीच में जाकर मदद करने का काम किया.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट
बलथर पंचायत के गांव में रोड व नदी के किनारे सोशल वेलफेयर संस्था के द्वारा किया गया वृक्षारोपण
