ग्रामीणों द्वारा पुल निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही है नहीं हुई पूरी
जमुई/झाझा, प्रखंड के बलियो गांव के बगल से बह रही नदी से गांव वालों को लंबे समय से पुल बनने का इंतजार है। परंतु अब तक इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का यह सपना साकार नही हो पाया है। जिसको लेकर बलियों गांव के ग्रामीणों ने उलाय नदी में विरोध प्रदर्शन किया है । विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पुल निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही है। बारिश के समय में बरसात शुरू होते ही बलियो गांव के बगल से गुजरी उलाय नदी में उफान आ जाता है। जिसके कारण बलियो सहित आसपास के कई गांव वालों को कई समस्याओं से गुजरना पड़ता है।
बीते कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके कारण उलाय नदी में पानी बढ़ गया है। नदी में पानी आने के कारण इस क्षेत्र के लोग या तो झाझा मुख्यालय के लिए दस किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर के आते हैं या फिर नदी में बहते पानी में जान जोखिम में डाल कर झाझा आने को विवश हैं। ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय पदाधिकारी से लेकर सांसद , विधायक तक को कई बार पत्र भेज कर बलियो नदी पर पुल निर्माण की मांग वर्षो से की जा रही है। परंतु अब तक इसके निर्माण की कोई उम्मीद नहीं जगी है।
वर्तमान सांसद से लेकर पूर्व के सांसद को भी बलियो उलाय घाट पर पुल निर्माण किए जाने की बात को रखा गया, परंतु आश्वासन ही लोगों को अब तक मिल पाया है। वहीं हथिया पंचायत के मुखिया दिनदयाल साह सहीत ग्रामीण राजकुमार यादव , दशरथ शर्मा , संतोष कुमार , प्रकाश यादव , बालेश्वर यादव , राजेंद्र शर्मा , राजकुमार शर्मा , उपेंद्र शर्मा , मनोज सिंह , शौकत खान आदि का कहना है कि बारिश के समय अगर गांव में कोई बीमार पड़ जाता है और नदी में अत्यधिक पानी बढ़ जाने से हमलोगों को लंबी दूरी तय कर झाझा पहुंचना पड़ता है। जबकि इन क्षेत्रों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र का कहना है कि नदी में अत्यधिक पानी बढ़ जाने के कारण हमलोगों की पढ़ाई भी बाधित हो जाती है। वही ग्रामीणों ने कहां की अगर जल्द पुल का निर्माण नहीं किया जाता है तों आने वाले चुनाव में हम लोग वोट का बहिष्कार करेंगे।
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट