सोनो, चकाई विधानसभा क्षेत्र के बसपा नेता सह भावी विधायक प्रत्याशी सह सोनो के तैरुखा गांव निवासी सीताराम साह उर्फ मुंगेरी लाल क्षेत्र का दौरा करने से पूर्व गढ़ी गांव स्थित डैम के बीच मझधार मे विराजमान बाबा मजार पर जाकर चादर पोसी करते हुए अपना माथा टेककर मिन्नतें मांगी । सीताराम साह ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि गढ़ी गांव के मजार पर जो भी प्राणी मिन्नतें मांगने जाते हैं बाबा मजार उनकी मनोकामना अवश्य ही पुरी करते हैं । जिस कारण चकाई विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने से पूर्व बाबा मजार पर माथा टेकते हुए दौरे का शुभारंभ किया । मजार पर उपस्थित मौलाना शमसाद आलम ने माथा टेकने पहुंचे सीताराम साह को उनके द्वारा मांगी गई मनोकामनाएं पूर्ण होने का आशिर्वचन दिये । बताते चलें कि देश भर में फैल रही कोविड 19 के कारण सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन का अनु पालन करते हुए चादर पोसी की गई है । इस मौके पर उनके साथ दशरथ साह , भोला कुमार लाहाकार , आनंद दास , भागीरथ दास , महेंश दास , दिपक दास तथा केदार तुरी आदि लोग शामिल थे ।
निलेश कुमार की रिपोर्ट
बसपा नेता सीताराम साह ने गढ़ी डैम स्थित मजार पर चादर चढ़ाया
