सोनो, मुस्लिम का प्रमुख त्यौहार ईद पर्व के शुभ मौके पर बसपा नेता सह चकाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक उम्मीदवार सीताराम साह उर्फ मुंगेरी लाल ने पुरे चकाई विधानसभा क्षेत्र मे निवास करने वाले लोगों को ईद पर्व की शुभकामनाएं दी । उन्होंने बड़े ही दु:ख भरे शब्दों में कहा कि देश भर में फैल रही कोरोना संकट के मद्देनजर सरकार के द्वारा जारी लॉक डाउन के कारण मै झारखंड राज्य के रांची शहर में फंसा हुआ हुं , जिस कारण आप सभी भाईयों ओर माता एवं बहनो से मुलाकात कर पाने मे असमर्थ हुं , लिहाजा मेरी ओर से भेजी गई ईद का मुबारक बाद स्वीकार करें ।
उन्होंने लोगों को इस महामारी कोरोना संक्रमण से बचने की सलाह देते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करने एवं मास्क का प्रयोग करने की अपील की । उन्होंने आमजनों से अपिल करते हुए कहा है कि मै जमुई जिले के सोनो का निवासी होने के कारण जमुई जिला वासी सभी हमारे माता पिता और भाई बहन के समान हैं, जिस कारण मै सदैव आपलोगों के हर सुख ओर दुख मे शामिल रहुंगा , साथ ही कोरोना संक्रमण महामारी से थोड़ी निजात मिलते ही मै आप सबों के बीच उपस्थित रहुंगा ।
संवादाता निलेश कुमार की रिपोर्ट