सोनो, चकाई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडने के लिए अपनी कमर कसकर तैयार बसपा प्रत्याशी सीताराम साह उर्फ मुंगेरी लाल के पक्ष में सोनो प्रखंड के विभिन्न गांवों के साहु समाज के लोग बैठक कर गोलबंद होते देखा जा रहा है । साथ ही साहु समाज के लोगों ने सीताराम साह उर्फ मुंगेरी लाल को विधानसभा पटना भेजने की तैयारी में जुटते हुए नजर आ रहे हैं । रजौन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि निरपत साह के नेतृत्व में आयोजित बैठक में सेंकड़ों की संख्या में जुटे साहु समाज के लोगों ने बसपा नेता जिंदाबाद सीताराम साह जिंदाबाद के नारों के साथ उनके पक्ष में समर्थन देने की बात कही । इसके अलावा कैशोफरका , भेड़ीया , बोझायत , डुबबा तथा अगाहरा आदि गांव में बसने वाले साहु समाज के लोगों ने सीताराम साह के पक्ष मे संकल्प लेते हुए कहा कि स्थानीय सोनो के तैरुखा गांव का निवासी होने एवं स्वजातीय होने के कारण यदि सीताराम साह को पटना भैजकर नेतृत्व करने का मौका दिया तो निश्चित ही हम सभी साहु समाज का विकास होगा । बैठक में कहा गया है कि देश की आजादी हुए सात दशक बितने को है , इन सात दशकों से सभी राज नेताओं को अपना बहुमूल्य वोट देते आ रहे हैं। लेकिन इन नेताओं ने आज तक हम साहु समाज के लिए एक भी कोई विकास का कार्य धरातल पर नहीं किया गया है। जिस कारण आने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने को है लिहाजा हम सभी साहु समाज अभी से ही सीताराम साह के पक्ष में पुर्ण समर्थन देने के लिए प्रखंड के सभी गांवों में बसने वाले साहु समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए जन संपर्क अभियान चलाना प्रारंभ कर दिया हुं । बैठक के दौरान बसपा प्रत्याशी सीताराम साह के साथ बसपा नेता विकास कुमार साह , दशरथ साह , भोला कुमार लाहाकार , बशिष्ठ कुमार साह , आनंद दास , शशिभूषण साह , भागिरथ दास , नुनेश्वर साह , बिजय साह तथा देवेंद्र साह सहित बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता शामिल थे ।
निलेश कुमार की रिपोर्ट
चकाई के बसपा प्रत्याशी सीताराम साह उर्फ मुंगेरीलाल को मिला साहू समाज का समर्थन
