जमुई, भारतीय संविधान दिवस समारोह बहुजन दलित मोर्चा जिला जमुई कि ओर से भव्य रूप से कचहरी चौक बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर त्योहार के रूप में 71वीं वर्ष गाँठ भारत का संविधान दिवस मनाया गया।इस कार्यक्रम के अध्यक्षता अनिल रविदास जिला प्रधान महासचिव सह प्रखंड अध्यक्ष सरपंच संघ खैरा एवं संचालन श्यामसुंदर दास दलित नेता ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि गोल्डन अम्बेडकर पूर्व विधायक प्रत्याशी सिकंदरा सह प्रदेश अध्यक्ष बहुजन दलित मोर्चा बिहार प्रदेश के साथ कई समर्थक मिलकर बाबा साहब को याद करते हुए माल्यार्पण किया। अपने संबोधन में गोल्डन अंबेडकर ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा और ताकतवर संविधान भारत का है। जिसे निर्माण करने में 2 वर्ष 11 महीना 18 दिन लगा । जिसे 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान की मसौदा तैयार कर कमेटी को सौंपा गया और 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ। बाबा साहब ने कहा था, कि भारत में जिस दिन से धर्म आस्था और संस्कृति पर राजनीति होने लगेगा उस वक्त से संविधान खतरा में आ जाएगा जो प्रारंभ हो गया है ।
अनिल रविदास ने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो इसे ग्रहण करेगा वह बड़े-बड़े इतिहास देखकर दहाड़ेगा इसलिए गरीबों से अपील है कि अपने बच्चों पर शिक्षा पर जरूर जवाब दें तभी गरीबी समाप्त होगा। गौरव सिंह राठौर युवा नेता ने कहा कि आज संविधान दिवस मना कर अपने अपने क्षेत्र में प्रचार करें ताकि समाज के बीच एक संदेश भारतीय संविधान की असलीयता जाएगा । इस मौके पर सभी समर्थकों मिठाई आपस में खाकर खुशियां मनाया।
अधिवक्ता मनोज पासवान ने कहा कि 2 सितंबर 1953 और 19 मार्च 1955 को दो बार संसद सदन में बाबासाहेब ने कहा था, कि यह संविधान को टुकड़ा करने में सामंत विचार के लोग लगे हुए हैं क्योंकि जो मंदिर देवताओं के लिए बनाया गया उस मंदिर पर राक्षसों ने कब्जा कर लिया है। धर्म पर राजनीति करने लगा है । इस मौके पर राहुल रंजन ने कहा कि संविधान दिवस के साथ 6 दिसंबर को अपने अपने क्षेत्र में महापरिनिर्वाण दिवस हर समाज को मनाना चाहिए। मनोज दास जिला संयोजक ने कहा के 6 दिसंबर को विभिन्न प्रखंड में जमुई अंबेडकर चौक से दर्जनों मोटरसाइकिल बहुजन दलित मोर्चा के नेतृत्व में जूलुस निकाली जाएगी।
कार्यक्रम को सचिन दास जिला अध्यक्ष और टिंकू पासवान जिला महासचिव ने धन्यवाद देते हुए समापन किया एवं खुशियां से मिठाई वितरण किया इस अवसर पर विष्णुदेव दास ,राजेंद्र दास ,अशोक दास कांग्रेसी नेता, विनोद दास, विश्वनाथ दास, विश्वजीत कुमार, विनोद उज्जवल, मथुरा दास ,महेंद्र दास, सिकंदर दास, पिंटू दास युवा नेता, सकलदेव रविदास, नितेश्वर आजाद, अभय सिंह, नयन सिंह क्षत्रिय संघ के नेता ,एसके भारती भीम सेना के जिलाध्यक्ष एवं दर्जनों कार्यकर्ता एवं समर्थक बाबा साहब पर बारी-बारी पुष्पांजलि करते हुए याद किया और कहा कि आज भारतीय संविधान की ताकत से हम लोगों की आवाज बुलंद है और हर गरीब गांव में दर्जनों सरकारी नौकरी करने वाला दिखाई देता है।
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
बहुजन दलित मोर्चा ने 71वीं संविधान दिवस कचहरी चौक स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा स्थल पर त्योहार के रूप में मनाया
