लक्ष्मीपुर पिडरौन निवासी व कुख्यात अपराधी दीपक तांती की कुछ दिन पूर्व अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया. जिसका शव पुलिस ने बांका जिले के कटोरिया से सटे सिजुआ जंगल से बरामद किया. जिसके बाद परिजनों ने बरामद शव की फोटो को देखकर पहचान की. दीपक तांती की पत्नी गायत्री देवी ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर पति की हत्या किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है.
दीपक तांती की पत्नी गायत्री देवी ने लिखित आवेदन द्वारा बताया कि मैं आगामी मुखिया चुनाव में चुनाव लड़ने वाली थी. इसी प्रतिशोध में आकर हमारी पति की हत्या की गई है. लिखित आवेदन में गायत्री देवी ने 6 लोगों के खिलाफ हत्या करने एवं हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. गायत्री देवी ने हत्या का आरोप पिंकू पाण्डेय,राम रतन पाण्डेय उर्फ ददवा, बमबम सिंह, राज कुमार तांती, संतोष तांती एवं सुखड़ी पासवान पर लगाया है. गायत्री देवी ने बताया कि उपरोक्त सभी व्यक्तियों ने मेरे पति की हत्या कर लाश को दूर फेंक दिया.
बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व दीपक अपने कुछ काम लिए निकला था.तभी से दीपक का मोबाइल बंद था. लेकिन परिजनों के द्वारा इस संबंध मे पुलिस को कोई शिकायत नहीं की गई. वहीं लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष को 12 जुलाई को ही दीपक तांती की हत्या किये जाने की सूचना मिली थी.लेकिन उसकी कोई पुष्टि नही हो रही थी.लेकिन थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने हत्या की आशंका को लेकर अनुसंधान जारी रखा और घटना की पुष्टि व शव की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास करते रहे.
विगत 12 जुलाई को लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष मृत्युंजय पंडित ने मृतक दीपक ताती के शव की पहचान मृतिका के पत्नी गायत्री देवी को कराई थी. गायत्री देवी ने शव की पहचान अपने पति के रूप में की थी. बता दें कि दीपक तांती के खिलाफ दर्जनों आपराधिक मामला थाना में दर्ज है.
लक्ष्मीपुर से मुकेश कुमार की रिपोर्ट