लक्ष्मीपुर,बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल गुरूवार को बांका जाने के क्रम में लक्ष्मीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ललन कुमार दास के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने फूल माला एवं बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान स्वागत करने वाले में महेश दास, पूर्व मुखिया रविन्द्र दास, पूर्व मुखिया दशरथ यादव, अमलेंदु कुमार, उप सरपंच शंकर दास, विवेक कुमार, अशोक दास, विजय दास, सहित दर्जनों लोग का नाम शामिल है। बता दें कि बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को जमुई पहुंचे थे और गुरुवार को बांका जाने के क्रम में लक्ष्मीपुर बाजार में जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
लक्ष्मीपुर से आशीष कुमार झा की रिपोर्ट
बांका जाने के क्रम में बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल को जदयू कार्यकर्ता लक्ष्मीपुर में किया स्वागत
