चकाई/जमुई,प्रखंड के बांमदह एवं बासुकीताड़ चौक में लगा हाई मास्क लाइट महीनों से खराब रहने के कारण स्थानीय दुकानदारों एवं राहगीरों को काफी कठिनाई हो रही है. बांमदह चौक के ग्रामीण नकुल पंडित ,गणेश पंडित, मुकेश बरनवाल ,सोनू बरनवाल ,कंचन शाह ,संतोष शाह, लातो शाह, अजय शाह ,शामिल बेसरा ,मनोज शाह, पवन शाह, सुधीर शाह आदि ने बताया कि तत्कालीन विधायक सावित्री देवी के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत लाखों रुपए की लागत से बामदह चौक पर हाई मास्क लाइट करीब तीन साल पूर्व लगाया गया था.
लगाने के बाद एक साल तक लाइट ठीक ठाक जला.लेकिन पिछले दो साल से लगातार यह लाइट खराब हो रहा है. कई बार ग्रामीणों ने आपसी चंदे से लाइट को ठीक कराया. लेकिन पिछले एक माह से फिर से हाई मास्क लाइट शोभा की वस्तु बनकर रह गया है. यह हाई मास्क लाइट खराब हो जाने से शाम होते ही चौक अंधेरे में डूब जाता है.
वहीं दूसरी और बेसकीताड़ चौक पर लगा हाई मास्क लाइट भी लगभग 5 माह से खराब पड़ा हुआ है. स्थानीय ग्रामीण मनोज झा ,राजदेव पासवान, प्रदीप यादव, सुजीत साहब, वीरेंद्र वर्मा, रवि पासवान ,राजेश शाह , विजय शाह, विनोद शाह, विश्व मोहन राय ने बताया कि तीन साल पूर्व विधायक सावित्री देवी के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत हाई मास्क लाइट लगाया गया था.जिससे शाम होते ही पूरा चौक गुलजार रहता था.लेकिन पिछले 5 माह से लाइट खराब रहने के कारण स्थानीय दुकानदारों एवं राहगीरों को काफी कठिनाई हो रही है.ग्रामीणों ने अभिलंब जिलाधिकारी से खराब पड़े हाई मास्क लाइट की मरम्मत कराने की मांग की है.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट